MOTIHARI : मोतिहारी में अपराधियों के हौसले बुलंद है. लगातार अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. बीती देर रात अपराधियो में मोतिहारी नगर के नकछेद टोला मुहल्ला में एक युवक की चाकुओं से गोदकर और गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी.
मृतक की पहचान मो मोइन के रुप में की गई है. बताया जाता है कि हत्या के समय युवक घर मे अकेला था. परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे. मो मोइन सॉफ्टवेयर के साथ जमीन के कारोबार का काम करता था. मोइन के एक भाइ की भी हत्या पहले ही विवाद में हो चुकी है.
हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मोइन की हत्या का कारण पुलिस पूर्व के विवाद को मान रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने कमरे से शराब के खाली बोतल बरामद किया है.