बक्सर में पिता ने दो बेटों को चाकू से गोदा, एक की मौत, दूसरा जख्मी

1st Bihar Published by: 7 Updated Sun, 18 Aug 2019 05:54:56 PM IST

बक्सर में पिता ने दो बेटों को चाकू से गोदा, एक की मौत, दूसरा जख्मी

- फ़ोटो

BUXAR : इस वक्त एक ताजा मामला सामने आया है बक्सर जिले से जहां एक पिता ने अपने दो बेटों को चाकू से हमला कर दिया है. इस घटना में एक बेटे की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के राजपुर थाना इलाके के कोचाढ़ी गांव की है. जहां एक बाप ने अपने दो बेटों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया. इस घटना में इलाज के दौरान एक बेटे की मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पिता रामबाबू सिंह की दो शादियां हुई है. पहली पत्नी के तीन बेटे हैं. रामबाबू सिंह के तीनों बेटों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. सौतेली मां और पिता के साथ भी इनका विवाद होता रहता था. इसी झगड़े में आज पिता ने पप्पू कुमार (26) के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया. बाद में बीच बचाव करने आये पिंटू कुमार (23) को भी पिता ने चाकू मार दिया. डर के कारण एक भाई घर में छिप गया था. घटना के बाद पंचायत के मुखिया और गांव के लोगों ने घायल भाइयों को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने पप्पू कुमार को मृत घोषित कर दिया. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है.