1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 Jan 2021 12:52:04 PM IST
- फ़ोटो
SHEIKHPURA : शेखपुरा सराय अंतर्गत कबीरपुर गांव से हत्या और साइबर ठगी के मामले में चार अपराधियों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी रंजीत कुमार यादव को एक देसी पिस्टल और दो गोली के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है.
इसके साथ ही साइबर ठगी के मामले में मनोज यादव, लल्लू कुमार, सोनू कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से देसी पिस्टल, गोली, एक स्कॉर्पियो, एक मोटरसाइकिल के साथ-साथ विभिन्न बैंक के एटीएम कार्ड और बहुत सारे मोबाइल फोन भी बरामद किये गए हैं.
पुलिस ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. वहीं इस साइबर नेटवर्क पर पुलिस की नजर है, जल्द ही इससे जुड़े अन्य आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है.