1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Apr 2020 03:21:36 PM IST
- फ़ोटो
DESK: कोरोना जांच के लिए गए डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले 4 पत्थरबाज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिससे बाद हड़ंकप मच गया है. सभी आरोपी को जेल में बंद करने के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसमें रिपोर्ट चार आरोपी की पॉजिटिव आई है. यह हमला यूपी के मुरादाबाद में हुई थी.
बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के नवाबपुरा में मेडिकल टीम और पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी करने वाले युवकों में से 4 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुरादाबाद जेल में 5 कैदी अब कोरोना पॉजिटिव निकले है.
इस हमले में तीन डॉक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसमें 7 महिलाएं भी थी. सभी जिस एरिया में रहते थे वह कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट बना हुआ है. हमला उस समय हुआ था जब मेडिकल टीम और पुलिसकर्मी कोरोना संदिग्ध को क्वॉरेंटाइन करने के लिए गई थे. इस दौरान भी भीड़ ने छतों से पुलिस पर हमला कर दिया था. पुलिस पर छतों से पथराव किया गया था. जिसमें तीन एंबुलेंस और कई पुलिसकर्मी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया था.