मुंगेर से भागलपुर का संपर्क टूटा, घोरघट पुल क्षतिग्रस्त, आवाजाही पर लगी रोक

1st Bihar Published by: Saif Ali Updated Thu, 22 Oct 2020 08:32:54 AM IST

मुंगेर से भागलपुर का संपर्क टूटा, घोरघट पुल क्षतिग्रस्त, आवाजाही पर लगी रोक

- फ़ोटो

MUNGER : मुंगेर और भागलपुर को सड़क मार्ग से जोड़ने वाली मुख्य घोरघट पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. घोरघट पुल का एक हिस्सा सुल्तानगंज की तरफ से धंस गया है. 

जिसके बाद प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को लेकर पुल से होने वाली आवाजाही पर बैरिकेटिंग कर रोक लगा दी है. जिसके बाद अब मुंगेर से भागलपुर जाने के लिए खड़गपुर के रास्ते से होकर जाना होगा. 

बताते चलें कि घोरघट पुल मुंगेर और भागलपुर की मुख्य सड़क मार्ग को जोड़ता है. घोरघट पुल अब जर्जर अवस्था में पहुंच गया है. स्थानीए लोग विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हमेशा से जन प्रतिनिधि और सरकार से घोरघट पुल को बनाने की मांग करते हैं. पर किसी का बी ध्यान इस ओर नहीं जाता है. घोरघट पुल के बन्द होने से बड़ी गाड़ियों के आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.