मुंगेर पुलिस को मिली सफलता, भारी मात्रा में हथियार बरामद

1st Bihar Published by: Saif Ali Updated Fri, 23 Oct 2020 08:04:14 AM IST

मुंगेर पुलिस को मिली सफलता, भारी मात्रा में हथियार बरामद

- फ़ोटो

MUNGER: मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर छापेमारी करते हुए 5 पिस्टल, 1 रायफल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है. 

गुरुवार को मुंगेर पुलिस को जानकारी मिली कि मुफस्सिल थाना इलाके के गंगा नदी से सटे दियारा इलाके में हथियार तस्कर एक्टिव हैं. तस्कर जगह बदल बदल कर अवैध हथियारों के निर्माण में लगे हैं.

इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने कई इलाकों में छापेमारी शुरू की, जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में छापेमारी के दौरान हथियार बनाने के कई उपकरण, 5 पिस्टल, 1 रायफल और कारतूस बरामद किए गए हैं. बता दें कि मुंगेर इलाके में पुलिस लगातार तस्कर की कमर तोड़ने में लगी है. पुलिस लागातार छापेमारी कर रही है और अवैध रुप से हथियार बनाने वाले का भांडाफोड़ कर रही है.