बिहार बंद: मुंगेर में RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा, गाड़ियों के तोड़े शीशे, रेलवे परिचालन किया बाधित

बिहार बंद: मुंगेर में RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा, गाड़ियों के तोड़े शीशे, रेलवे परिचालन किया बाधित

MUNGER: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ पूरे बिहार में प्रदर्शन हो रहा है. मुंगेर में आरजेडी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर हंगामा और प्रदर्शन कर रहे हैं. बेकाबू कार्यकर्ताओं ने मुंगेर के सरकारी बस स्टैंड में खड़ी तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ की है.


आरजेडी के विधायक विजय कुमार, जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव समेत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मुंगेर रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन का चक्का जाम कर दिया. कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी. हाथों में बैनर-पोस्टर लिये कार्यकर्ता शहर में हंगामा कर रहे हैं.


वहीं उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने मुकम्मल तैयारी की है. एसपी, एसडीओ के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी भीड़ को कंट्रोल कर रहे हैं. वहीं बिहार बंद से आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.