मुंगेर में खुलेगा बिहार का दूसरा चालक प्रशिक्षण केंद्र

मुंगेर में खुलेगा बिहार का दूसरा चालक प्रशिक्षण केंद्र

 MUNGER: राज्य का दूसरा चालक प्रशिक्षण केंद्र मुंगेर के हवेली खड़गपुर में खुलेगा. इसकी कवायद शुरू कर दी गई है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिख जमीन के लिए 5 करोड़ की राशि आवंटित करने का प्रस्ताव भेजा है.

सबकुछ ठीक रहा तो नए साल से ट्रेंनिग सेंटर का काम शुरू हो जाएगा. डीटीओ ने ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर को लेकर 3 एकड़ के भूमि का भी चयन कर लिया है. औरंगाबाद के बाद यह दूसरा सेंटर होगा. 


भारी वाहनों के लिए प्रशिक्षण

जिला परिवहन पदाधिकारी रामाशंकर ने कहा कि बिहार का पहला ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर औरंगाबाद जिला में बनाया गया है, जहां हर प्रकार के भारी वाहनों का प्रशिक्षण एक माह के लिए दिया जाता है. ट्रेनिंग सेंटर में रहने खाने की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की जाती है. बिहार में एकमात्र ट्रेनिंग सेंटर होने की वजह से भीड़ ज्यादा हो जाता है, जिस कारण प्रशिक्षणकर्ताओं को इंतजार करना पड़ता है. इसी को देखते हुए मुंगेर प्रमंडल का पहला ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है.