1st Bihar Published by: 2 Updated Sat, 20 Jul 2019 09:35:11 AM IST
- फ़ोटो
MUNGER : मुंगेर में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देने की कोशिश की है. जेल में बंद एक अपराधी ने फोन कर मार्बल कारोबारी से 5 लाख की रंगदारी की डिमांड की है. रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी को जान से मारने की भी धमकी दी गई है. मार्बल कारोबारी ने इस बात को लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है इसके साथ ही मार्बल कारोबारी ने डीआईजी मनु महाराज से भी अपनी हिफाजत की गुहार लगाई है. कोरोबारी ने डीआईजी मनु महाराज से मिलकर सारी पूरा किस्सा सुनाया है. एक्शन में मनु महाराज मार्बल कारोबारी की शिकायत के बाद मनु महाराज ने तुरंत एक्शन मोड में आ गए. मनु महाराज ने एक टीम गठित करते हुए इस मामले की जांच कर धमकी देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने का फरमान अपने मातहतों को दिया है. पहले भी मांगी गई है रंगदारी मार्बल कारोबारी से पहले भी रंगदारी मांगी जा चुकी है इसके साथ ही कुछ साल पहले कारोबारी के घर पर कुख्यात अपराधी सुरजा ने बमबाजी की थी. मनु महाराज के की पहल के बाद पुलिस ने जेल में बंद कुख्यात अपराधी पवन मण्डल गिरोह के बब्लू को रडार पर ले लिया है. सूत्र बताते हैं कि पुलिस लगातार बब्लू से पूछताछ कर रही है.