बिहार: दीपावली की रात कई शहरों में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

1st Bihar Published by: Updated Sun, 15 Nov 2020 08:02:06 AM IST

बिहार:  दीपावली की रात कई शहरों में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

- फ़ोटो

PATNA: दीपावली की रात कई शहरों में आग लगने की घटना हुई है. जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है. पटना के दानापुर में जूट के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण दीपावली में जलाया जा रहा पटाखा है. जिससे गोदाम में रखे लाखों रुपए के जुट के बोरा जल गया. सूचना मिलने के बाद लिये दमकल की चार गाड़ियों को लगाया गया तब जाकर आग पर काबू पाया गया. यह गोमा दानापुर के जनकधारीलाल रोड में स्थिति है.

कपड़ा दुकान में लगी आग

मुंगेर के दीन दयाल चौक के पास एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. आग की इतनी तेज थी कि तीन मंजिला बिल्डिंग को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया. सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम पहुंची और आग बुझाया. 

गोदाम में लगी आग

पूर्णिया   के गुलाबबाग में पटाख के कारण एक जूट के गोदाम में आग लग गई. जिसके कारण कारोबारी को लाखों का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि किसी ने राकेट पटाखा छोड़ा वह गोदाम के पास जा गिरा. जिसके कारण गोदाम में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया.