PATNA : नीतीश सरकार की तरफ से चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना डीबीटी से जुड़ गई है। इस योजना के तहत संचालित होने वाली मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत इंटरमीडिएट पास करने वाली अविवाहित छात्राओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि अब सीधे उनके बैंक खातों में चली गई है।
शिक्षा विभाग के डीबीटी कोषांग ने इसकी शुरुआत की है। आज एक क्लिक के साथ 2 लाख 71 हजार छात्राओं को ऑनलाइन उनके बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि भेजी गई। ऑनलाइन डीबीटी के लिए एनआईसी में एक प्लेटफार्म विकसित किया है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने आज इस सेवा की शुरुआत की। सरकार की तरफ से इंटरमीडिएट पास कर चुकी छात्राओं के खाते में 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर हो गई।