CM बनते ही एक्शन में दिखे मोहन यादव, BJP कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले के घर पर चलाया बुलडोजर

CM बनते ही एक्शन में दिखे मोहन यादव, BJP कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले के घर पर चलाया बुलडोजर

DESK: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही मोहन यादव एक्शन में दिख रहे हैं। दरअसल BJP कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर का हाथ काटने वाले आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी के घर पर आज उन्होंने बुलडोजर चलाया। हबीबगंज पुलिस की गुंडा लिस्ट में बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी फारुख का नाम शामिल है। फारुख पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 


बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने के मामले में 5 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों में फारुख राइन, शाहरुख, बिलाल, असलम और समीर शामिल है। भोपाल के 11 नंबर जनता कॉलोनी स्थित फारुख राइन के घर पर आज बुलडोजर चलाया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। लोगों को यह लगने लगा कि कही अन्य घरों पर तो बुलडोजर नहीं चलेगा। लेकिन बात में मालूम चला कि बुलडोजर फारुख के घर पर ही चलेगा क्योंकि उसने बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काट डाला था। 


इस मामले में पुलिस ने फारुख सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार पहले ही किया था। अब घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि सीएम बनने के बाद मोहन यादव ने लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर रोक लगाया। धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर यदि कोई लाउडस्पीकर बजाता है और निर्धारित डेसिबल से आवाज अधिक रहती है तो लाउडस्पीकर बजाने वाले पर कार्रवाई किये जाने का आदेश सीएम मोहन ने अधिकारियों को दिया। इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हवाला दिया गया। 


वही सीएम मोहन यादव ने खुले में मांस बेचने पर भी रोक लगायी। इसे लेकर उन्होंने गाइडलाइन बनाया है और इसे कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट की यह भी गाइडलाइन है कि खुले में कोई मांस ना बेचे यदि ऐसा किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन को कड़ाई से पालन कराने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया गया था। मोहन यादव ने मध्य प्रदेश सीएम की कुर्सी संभालते ही कई आदेश अधिकारियों को दिये जिसकी चर्चा अब खूब होने लगी है।