PATNA: पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। इस बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी, नीरज कुमार, मंजीत सिंह सहित कई जेडीयू नेता शामिल हैं। बताया जाता है कि जेडीयू के सभी प्रवक्ताओं को इस बैठक में बुलाया गया है। वही विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष को भी नीतीश कुमार ने आवास पर बुलाया है।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी इस बैठक को देखा जा रहा है। इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई गयी है। नीरज ने कहा कि देश नए दौड़ में जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव में ना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम लिया जा रहा है ना राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का ही नाम लिया जा रहा है।
इतिहास बदलने की तैयारी हो रही है। इसी को लेकर आगे की नीति हम तय करेंगे। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार जी किसी पद के उम्मीदवार नहीं है। हमारी मुहिम इंडिया है और इंडिया का गहरा जख्म अभी नरेंद्र मोदी को मिला है। 7 में 4 सीट हमलोग जीते और 3 सीट पर वो जीते हैं। निर्मल बाबा से दिखाकर बीजेपी वाले राहत महसूस करना चाह रहे है।
पटना से बिट्टू की रिपोर्ट