मुखिया प्रत्याशी की जीत के बाद नाबालिग बच्चों ने राइफल से की फायरिंग, घर की छत पर मनाया जश्न

मुखिया प्रत्याशी की जीत के बाद नाबालिग बच्चों ने राइफल से की फायरिंग, घर की छत पर मनाया जश्न

NALANDA: नालंदा के मानपुर थाना क्षेत्र के पलटपुरा पंचायत में मुखिया प्रत्याशी की जीत के बाद बच्चों ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान नाबालिग बच्चों ने खूब हवाई फायरिंग की। हाथों में कलम की जगह ऑटोमेटेड राइफल लिए बच्चों की उम्र करीब 15 साल थी। घर की छत पर मौजूद बच्चों ने हवाई फायरिंग की।


ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यदि किसी से चूक हो जाती तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता और जिस राइफल से बच्चों ने फायरिंग की वह आखिर कहां से लाया। यह बड़ा सवाल बना हुआ है। बता दें कि हर्ष फायरिंग पर रोक के बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। हर्ष फायरिंग के दौरान अब तक कई लोगों की जाने जा चुकी है।


नालंदा में जो मामला सामने आया है उसमें नाबालिग बच्चे राइफल से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। फायरिंग का वीडियो भी बनाया गया। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी वायरल है। बच्चों द्वारा राइफल से फायरिंग की घटना से लोग भी हैरान है। नालंदा जिले के बिहारशरीफ प्रखंड के पलटपूरा पंचायत की मुखिया संबुल आफरीन की जीत का जश्न नाबालिग बच्चों ने फायरिंग करके मनायी। 


राइफल फायरिंग की जो तस्वीर वायरल हुई है जिसमें देखा जा सकता है राइफल से फायरिंग की जा रही है। ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका पूरा दहल उठा l सबसे बड़ी बात यह है कि फायरिंग नाबालिग बच्चों ने की है। ऐसे में यदि किसी को इस दौरान गोली लग जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी। घटना की जानकारी जब सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी को मिली तब उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले पर पुलिस कार्रवाई करेगी।