1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Feb 2020 09:32:38 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : अब मुखिया, सरपंच सहित पंचायती राज प्रतिनिधियों की संपत्ति की जानकारी आप भी ले सकते हैं. सूबे में पहली बार उन सब की संपत्ति सार्वजनिक की जाएगी.
इसे लेकर पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिलो को निर्देश दिया है. इसके तहर सूबे के ढाई लाख जनप्रतिनिधियों को 31 दिसंबर, 2019 की कटऑफ डेट मानते हुए अपने संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक कर देना है. जिसके बाद इसका ब्योरा जिले की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. जहां से कोई भी व्यक्ति अपने इलाके के जनप्रतिनिधि के संपत्ति का ब्योरा देख सकता है.
बता दें कि बिहार सरकार के मंत्री, भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों, भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारियों के अलावा सभी विभागों, आयोग और बोर्ड में काम करनेवाले सभी कर्मचारियों की चल और अचल संपत्ति हर साल 31 दिसंबर को सार्वजनिक कर दी जाती है. इसी तर्ज पर अब मुखिया, सरपंच सहित जनप्रतिनिधि की संपत्ति सार्वजनिक कर दी जाएगी. इससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा.