मुकेश सहनी के आरोपों पर बीजेपी ने कहा.. वह हमारे भाई हैं, साथ मिलकर काम करेंगे

मुकेश सहनी के आरोपों पर बीजेपी ने कहा.. वह हमारे भाई हैं, साथ मिलकर काम करेंगे

PATNA : बिहार विधानपरिषद चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने से तिलमिलाए वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगा दिए. अब मंत्री मुकेश सहनी के आरोपों पर अब बीजेपी ने जवाब दिया है. बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने मुकेश साहनी को भाई बता दिया है.पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि कहीं ना कहीं मुकेश सहनी मानते हैं कि वह एनडीए और नीतीश कुमार के साथ हैं तो उन्हें एनडीए के साथ मिलकर काम करना चाहिए.


मुकेश सहनी एनडीए के साथ काम करते आये हैं. उन्हें पता है कि एनडीए के हित में ही बिहार का हित है. अभी वह भले ही आवेश में हैं पर वह सोच समझकर निर्णय लेंगे. भाजपा हमेशा गठबंधन दलों का सम्मान करती है. वह तो हमारे भाई हैं, हम लोग का स्वाभाव धोखा देने का नहीं है.


पीठ में खंजर मारने के आरोप पर नितिन नवीन ने कहा कि मुकेश सहनी हमारे भाई हैं. पहले के गठबंधन में उनके साथ धोखा हुआ था. उनके पीठ में खंजर मारा गया था. शायद वह इसी घटना को बता रहे हो. मुकेश सहनी को सीट नहीं मिलने पर नितिन नवीन ने कहा कि पार्टी ने जो भी निर्णय लिया है वह बिल्कुल उचित है.


बिहार में बीजेपी के बूते मंत्री बनकर बैठे मुकेश सहनी ने रविवार को भाजपा पर खुला हमला बोला. मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी ने अभी उनकी पीठ में खंजर भोंका है, वह मेरी हत्या भी करा सकती है. बिहार विधानपरिषद की सीटों के बंटवारे पर एनडीए में फूट पड़ गई. वीआईपी और हम पार्टी को साइड कर दिया गया. मुकेश सहनी ने इसी को लेकर कल प्रेस कांफ्रेंस की थी. और बीजेपी पर बड़े आरोप लगाये थे.