1st Bihar Published by: Updated Sun, 17 Jul 2022 03:04:47 PM IST
- फ़ोटो
JHARKHAND: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की। रांची में उनका जोरदार स्वागत किया गया।
वीआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि पार्टी के प्रमुख 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित मुकेश सहनी दो दिवसीय झारखंड दौरे के दौरान कई नेताओं से मिले और इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई।
देव ज्योति ने बताया कि पार्टी लगातार अपने विस्तार की योजना पर काम कर रही है। देव ज्योति ने यह संभावना जताते हुए कहा कि अगले एक पखवारे में प्रदेश समिति का गठन कर लिया जाएगा और एक महीने के भीतर ही जिला समिति का भी गठन हो जाएगा।