मुकेश अंबानी के बेटे की शाही शादी कल, लालू-नीतीश होंगे शामिल, चार्टर्ड प्लेन से मुंबई जाएंगे राजद सुप्रीमो

मुकेश अंबानी के बेटे की शाही शादी कल, लालू-नीतीश होंगे शामिल, चार्टर्ड प्लेन से मुंबई जाएंगे राजद सुप्रीमो

MUMBAI: प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट के साथ कल होने जा रही है। देशभर में इस शादी की चर्चा हो रही है। इस खास शादी को लेकर एंटीलिया पूरी तरह सज चुका है वही प्री-वेडिंग फंक्शन भी चल रहे हैं। 12 जुलाई को होने वाली इस शाही शादी में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को न्योता भेजा गया है। 


अब यह खबर निकलकर सामने आ रही है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में शामिल होंगे। शादी में आने वाले VVIP के लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की गयी है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी मुंबई चार्टर्ड प्लेन से जाएंगे और मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद देंगे। 


बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी के लिए 100 से ज्यादा प्राइवेट जेट बुक कराया है। 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पारंपरिक हिंदू वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार होगी। पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनकर आने की गुजारिश शादी में आने वाले मेहमानों से की गई है। 12 जुलाई को शादी होगा और 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद के साथ जारी रहेगा। 14 जुलाई को रिसेप्शन पार्टी रखा गया है। 


बता दें कि कि भारत के अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट और उद्यमी शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से कल होने जा रही है। जिसमें देश विदेश के कई उद्योगपति और देश के दिग्गज नेताओं को मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी का निमंत्रण भेजा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को शादी का निमंत्रण भेजा गया है। बिहार के दो दिग्गज नेता लालू-नीतीश 12 जुलाई को होने वाली शाही शादी में शामिल होंगे।