मुजफ्फरपुर : पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, इलाके में फैल गई सनसनी

1st Bihar Published by: SONU SHARAMA Updated Thu, 15 Apr 2021 11:13:08 AM IST

मुजफ्फरपुर : पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, इलाके में फैल गई सनसनी

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : खबर मुजफ्फरपुर से जहां कटरा थाना इलाके में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। युवक का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। चामुंडा स्थान स्थित बागीचे में आज सुबह पेड़ से लटकी हुई युवक लाश मिली। पेड़ पर फंदे से लटके एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। 


घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को भी इस संबंध में जानकारी दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से लटके शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। 


थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक की पहचान धनौर गांव निवासी राम एकबाल महतो के 23 वर्षीय पुत्र भजन कुमार के रूप में हुई है। साथ ही मौके से पुलिस ने बाईक भी बरामद की है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीती रात को वह घर से गायब हो गया था। पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा की उसकी हत्या हुई या आत्महत्या।