ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand Yadav murder Case: रिमांड पर जाएंगे अनंत सिंह? पुलिस जांच में कई सवाल है अनसुलझे, घटना में प्रयुक्त हथियार नहीं हुआ बरामद Bihar Election 2025: योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरपुर में करेंगे जनसभा, पवन सिंह और शाहनवाज हुसैन का रोड शो भी आज Dularchand Yadav murder Case: दुलारचंद यादव को कुचलने वाली कार की तलाश जारी, अब अनंत सिंह से होगी पुछताछ; CID करेगी जांच बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला

मुबारकपुर कांड दोहराने की कोशिश : गुलाल लगाने को लेकर भिड़े दो पक्षों के लोग, 10 से अधिक लोग जख्मी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 09 Mar 2023 10:51:12 AM IST

मुबारकपुर कांड दोहराने की कोशिश :  गुलाल लगाने को लेकर भिड़े दो पक्षों के लोग, 10 से अधिक लोग जख्मी

- फ़ोटो

GOPALGANJ : बिहार के गोपालगंज में एक बार फिर से मुबारकपुर कांड दोहराता तय हुआ नजर आया। लेकिन पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए इसे नाकाम कर दिया है।


दरअसल बिहार के गोपालगंज में रंग गुलाल लगाने के मामूली से विवाद में एक बार फिर से यादव और राजपूत समाज के लोग आपस में भिड़ गए। यह घटना सिधवालिया थाना इलाके के बुचेया गांव की है। दोनों पक्षों से 10 से अधिक लोग घायल हैं जबकि 10 लोगों को पुलिस ने अरिष्ट भी किया है।


होली के अवसर पर एक तरफ संतोष यादव समर्थक तो दूसरी तरफ राजपूत समाज के बलवंत सिंह के समर्थक अपने लोगों के साथ आपस में होली मना रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों की तरफ से लाठी-डंडे और पत्थर बरसाने शुरू कर दिया गया। जिसमें दोनों पक्षों के तरफ से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए।


वहीं इस घटना को लेकर यादव पक्षों के लोगों ने बताया कि, हमने होली पर्व को देखते हुए एक राजपूत के लड़कों गुलाल लगा दिया तो वह गाली गलौज करने लगा। उसने राजपूत टोला से बड़ी संख्या में लोगों को बुला लिया। उस समय मामला शांत हो गया। कुछ देर के बाद मेरा भाई पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल लेने गया तो उसकी बाइक की चाभी छीन ली और गाड़ी को बंधक बना लिया। लेकिन, ऐन वक्त पर पुलिस पहुंच गई और बाइक की चाभी लेकर भाई को दे दिया। उसके बाद एक बार फिर दोनों गुटों के लोग एक बार फिर भीड़ गए।


इधर जब इस घटना की जानकारी पुलिस टीम को लगी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को शांत करवाया और इस घटना में शामिल 10 लोगों को अरेस्ट किया है।गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई। सिधवलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसे बैकअप देने के लिए अन्य कई थानों की पुलिस को भेजा गया। QRT टीम के साथ बीएमपी की एक कंपनी को भी गांव में एहतियात के तौर पर तैनात कर दिया गया है। एसपी ने हालात को सामान्य बताया है। एसपी ने बताया कि मामले में 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है।