1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Tue, 24 Sep 2019 08:44:10 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : परिवहन कानून को धत्ता बताते हुए पूर्वी चम्पारण में बगैर रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस , पॉल्यूशन के सडकों पर दर्जनों एम्बुलेंस दौड़ रहे हैं. इन एम्बुलेंसों के पास न तो इंश्योरेंस है और न ही फिटनेंस इसके बावजुद प्रशासन के अधिकारियों के सामने बगैर नंबर के ये एम्बुलेंस मरीजों को ढोते हैं, लेकिन अधिकारियों की नजर इनपर नही पड़ती.
पूर्वी चम्पारण जिला स्वास्थ्य समिति को मरीजों को लाने और ले जाने के लिए राज्य सरकार ने दर्जनों एम्बुलेंस उपलब्ध कराया है. पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व सांसदों ने भी अपने क्षेत्र विकास कोष से इलाके को एम्बुलेंस दिया है, लेकिन कई साल हो जाने के बाद भी इन एम्बुलेंस का आज तक न तो रजिस्ट्रेशन हो सका है और न ही इंश्योरेंस.
बगैर कागजात के सडकों पर मरीजों को लेकर एम्बुलेंस चलता है. एम्बुलेंसों के चालक बताते है कि कई बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए गुहार लगाया गया है. लेकिन अधिकारियों ने अनसुना कर दिया है.