MOTIHARI: इस वक्त की बड़ी ख़बर मोतिहारी से है, जहां बापूधाम स्टेशन पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन से उतरकर घर जा रहा था तभी अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
चांदमारी चौक के पास प्लेटफॉर्म से निकलने वाली रोड में ये घटना हुई है. मृतक जितेंद्र सिंह अरेराज के जनेरवा गांव का रहने वाला था. जितेंद्र बाढ़ में NTPC में कार्यरत था. पटना से इंटरसिटी ट्रेन से मोतिहारी आने के बाद जब वो ट्रेन से उतरकर घर जा रहा था, तभी बेखौफ अपराधियों ने सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
घटना के बाद एसपी समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मोतिहारी से अवनीश की रिपोर्ट