1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Thu, 14 Nov 2019 07:37:48 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एसपी ने पताही थाना अध्यक्ष पर बड़ी कार्रवाई की है. एसपी के आदेश के बाद पताही थाना अध्यक्ष विकास तिवारी को लाइन हाजिर किया गया है.
पताही थाना अध्यक्ष विकास तिवारी पर कर्तव्यहीनता, काम में लापरवाही और जनप्रतिनिधियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने को लेकर कार्रवाई की गई है.
बताया जाता है कि एसपी को सूचना मिली थी कि पताही थाना अध्यक्ष काम में लापरवाही करते हैं और जनप्रतिनिधियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. जिसके बाद एसपी ने जांच का जिम्मा पकड़ीदयाल डीएसपी को सौंपा. जांच रिपोर्ट आने के बाद उसी आधार पर कार्रवाई करते हुए एसपी उपेंद्र शर्मा पताही थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है. इस बड़ी कार्रवाई के बाद से पुकिस महकमे में हड़कंप मच गया है.