मोतिहारी माध्यमिक शिक्षा डीपीओ को लापरवाही पड़ी महंगी, अब होगी कार्रवाई

1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Sat, 07 Dec 2019 08:54:47 AM IST

मोतिहारी माध्यमिक शिक्षा डीपीओ को लापरवाही पड़ी महंगी, अब होगी कार्रवाई

- फ़ोटो

MOTIHARI:  मोतिहारी माध्यमिक शिक्षा डीपीओ को पोशाक राशि, छात्रवृति, टेबल-कुर्सी के गबन मामले में स्कूल के एचएम पर कार्रवाई नहीं करना और लोक प्राधिकार में अपना पक्ष नहीं रखना महंगा पड़ा. 

मामला राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अहिरौलिया भोपतपुर दक्षणी का है. एचएम पर सरकार के द्वारा आवंटित टेबल-कुर्सी और पोशाक राशि गबन करने को लेकर भोपतपुर के रामकिशुन साह ने तिरहुत आयुक्त के यहां प्रथम अपील किया था. लोक जन शिकायत के द्वारा माध्यमिक शिक्षा डीपीओ से अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया. लेकिन डीपीओ द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया और न ही विद्यालय के एचएम पर कोई कार्रवाई की गई है, जिसके बाद डीपीओ पर कार्रवाई की गई है. 

तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त ने डीएम को पत्र भेजकर मोतिहारी माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ पर विभागीय करवाई का निर्देश दिया है.