1st Bihar Published by: 3 Updated Sat, 31 Aug 2019 10:34:00 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए केसरीया थाना के हाजत से दो शातिर अपराधी फरार हो गए हैं. खबर के मुताबिक पुलिस ने भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया है, जबकि दूसरा अपराधी फरार होने में सफल हो गया. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है. दो शातिर अपराधी के फरार होने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बता दें कि शुक्रवार को लूट की योजना बनाते हुए 4 अपराधी को गिरफ्तार किया गया था. जिसकी जानकारी जिले के SP ने मीडिया को दी थी. SP द्वारा जानकारी दिए जाने के कुछ ही घंटे बाद दो अपराधी पुलिस हाजत से फरार हो गए. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट