मोतिहारी : निगरानी विभाग की टीम ने SDM से की घंटों पूछताछ, कई कागजातों की हुई जांच

1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 27 Aug 2019 09:05:11 PM IST

मोतिहारी : निगरानी विभाग की टीम ने SDM से की घंटों पूछताछ, कई कागजातों की हुई जांच

- फ़ोटो

MOTIHARI : बड़ी खबर मोतिहारी से है जहां निगरानी विभाग की टीम ने सिकरहना अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम से घंटो पूछताछ की. ढाका अनुमंडल कार्यालय के नाजिर विनय कुमार की गिरफ्तारी को लेकर भी कई सवाल किये गए. टीम ने कार्यालय द्वारा संपादित कार्यों से संबंधित कागजातों की भी जांच की. बता दें कि बीते 7 अगस्त को निगरानी टीम ने एक केस को डिस्पोजल करने के सिलसिले में 25 हजार रुपये रिश्वत लेते अनुमंडल पदाधिकारी के नाजीर और एसडीएम के पेशकार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. ढाका अनुमंडल कार्यालय का नाजिर विनय कुमार को विजिलेंस की टीम ने धर दबोचा था. पेशकार विनय सिंह चिरैया थाना इलाके के माधोपुर के रहने वाले सिद्धिकी अहमद से एक केस के सिलसिले में 25 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट