1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Wed, 08 Jan 2020 10:31:02 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: इस वक्त की बड़ी ख़बर पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से आ रही है, जहां एसबीआई में करोड़ों रुपये के गबन का मामला सामने आया है. मोतिहारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मेन ब्रांच में करोड़ों रुपये के गबन का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.
इस मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर, चीफ मैनेजर, सीएम एडमिन, सीएम कंप्लायंस, अकाउंटेंट समेत 9 लोगों को सस्पेंड किया गया है. दरअसल ये पूरा मामला नोटबंदी के वक्त का है. बताया जा रहा है कि नोटबंदी के समय बैंक में पुराने और कटे फटे नोट बदलने के वक्त करोड़ों रुपयों का गबन किया गया, जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है.
इस मामले में आरबीआई ने कार्रवाई करते हुए रीजनल मैनेजर समेत 9 बैंक कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही कई पूर्व बैंक कर्मियों पर भी गाज गिर सकती है. आरबीआई की टीम ने स्टेट बैंक के कटे फटे नोट वाले बोल्ट को सील कर दिया है. करोड़ों के इस गबन का खुलासा होने के बाद आज इस मामले में एफआईआर दर्ज हो सकती है.