SBI में 13 करोड़ के गबन की जांच तेज, RBI के ऑडिट के दौरान घपले का हुआ है खुलासा

SBI में 13 करोड़ के गबन की जांच तेज, RBI के ऑडिट के दौरान घपले का हुआ है खुलासा

MOTIHARI: मोतिहारी एसबीआई के मेन ब्रांच में हुए 13 करोड़ के गबन की जांच शुरू हो गई है. आरबीआई की टीम इसकी जांच कर रही है. घपले का खुलासा आरबीआई के ऑडिट के दौरान हुआ है. वहीं इस गबन के खुलासे के बाद आरबीआई ने एसबीआई के रीजनल मैनेजर समेत 9 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. आरबीआई पटना की टीम मोतिहारी पहुंचकर इसकी जांच कर रही है.


दरअसल ये पूरा मामला नोटबंदी के वक्त का है. बताया जा रहा है कि नोटबंदी के समय बैंक में पुराने और कटे-फटे नोट बदलने के वक्त करोड़ों रुपयों का गबन किया गया था जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है. इस घपले का खुलासा आरबीआई के ऑडिट के दौरान कैश चेस्ट से रुपये के गबन के बाद हुआ है. गबन के खुलासे के बाद आरबीआई ने मोतिहारी एसबीई मेन ब्रांच के रीजनल मैनेजर एसपी झा, मुख्य प्रबंधक रजनीश कुमार, पूर्व मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार, कैशियर सुधीर गुप्ता समेत 9 बैंक के अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.


आरबीआई पटना मेन ब्रांच से अधिकारियों की टीम मोतिहारी पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक जांच के बाद और अधिक रुपये के गबन का मामला उजागर हो सकता है. वहीं जांच के दौरान बैंक के निलंबित 9 अधिकारियों के मोबाइल फोन को जब्त किया गया है. सूत्रों के अनुसार मोतिहारी एसबीआई के करेंसी चेस्ट में कटे-फटे नोट में यह गबन किया गया है. चेस्ट सीधे रिजर्व बैंक से जुड़ा रहता है. वहीं इस मामले पर जब हमने आरबीआई के अधिकारी से जानकारी लेने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.