आइसोलेशन वार्ड से कोरोना का संदिग्ध मरीज फरार, सदर हॉस्पिटल में था भर्ती

1st Bihar Published by: Awnish Updated Wed, 08 Apr 2020 01:37:57 PM IST

आइसोलेशन वार्ड से कोरोना का संदिग्ध मरीज फरार, सदर हॉस्पिटल में था भर्ती

- फ़ोटो

MOTIHARI: आइसोलेशन वार्ड से कोरोना का संदिग्ध भर्ती मरीज फरार हो गया है. वह मोतिहारी सदर हॉस्पिटल में भर्ती था. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. उसकी खोजबीन की जा रही है. 

रिपोर्ट आना बाकी

बताया जा रहा है कि वह बंजरिया पीएचसी से तीन पहले ही रेफर होकर सदर हॉस्पिटल आया था. यहां पर इलाज चल रहा था. इस दौरान ही डॉक्टर और सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर आज सुबह फरार हो गया. 

सदर हॉस्पिटल प्रबंधक विजय चन्द्र झा ने बताया जिला में विदेश से आए 145 लोगों का सैंपल पटना जांच के लिए भेजा गया था जिसमें 55 का रिपोर्ट जिला को मिला है. सभी रिपोर्ट निगेटिव पाया गया. फरार होने वाले मरीज का रिपोर्ट आना अभी बाकी है. उसकी खोजबीन की जा रही है.