मास्क के लिए डॉक्टरों ने की हड़ताल, मोतिहारी सदर हॉस्पिटल में इलाज किया ठप

मास्क के लिए डॉक्टरों ने की हड़ताल, मोतिहारी सदर हॉस्पिटल में इलाज किया ठप

MOTIHARI: मास्क नहीं मिलने पर डॉक्टरों ने सदर हॉस्पिटल में इलाज ठप कर दिया है. जिससे मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. डॉक्टर इलाज करने से पहले अपने लिए मास्क मांग रहे हैं. लेकिन उनको मास्क नहीं दिया जा रहा है. 


3 हजार मास्क भी नहीं मिला डॉक्टरों को

डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के कारण हड़कंप मच गया. जिससे बाद मोतिहारी सिविल सर्जन सफाई देने लगे की 3 हजार मास्क है, हॉस्पिटल पहुंचते हैं तो सभी को दिया जाएगा. अब सवाल है कि मास्क है तो सिविल सर्जन को अपने ही हॉस्पिटल के डॉक्टरों को देने में क्यों परेशानी हो रही है. 

नेपाल से भी इलाज कराने आते हैं मरीज

मोतिहारी जिले के अलावे इस हॉस्पिटल में नेपाल बॉर्डर से सटे गांव के मरीज भी मोतिहारी सदर हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए आते हैं. ऐसे में कोरोना के डर से डॉक्टर जब खुद के लिए मास्क मांग रहे हैं तो उनको नहीं दिया जा रहा है. गुस्से में डॉक्टरों ने हड़ताल कर दिया है. बता दें कि कोरोना को लेकर बिहार में अलर्ट जारी है.