1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Fri, 17 Jan 2020 10:23:56 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : नीतीश सरकार के शराबबंदी को अलीजामा पहनाने का जिम्मा जिन पुलिसवालों को मिला है, वे ही आए दिन नशे की हालत में गिरफ्तार हो रहे हैं.
शराबबंदी अभियान की हवा निकलते देख बौखलायी बिहार पुलिस ने गुरूवार की रात पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सूबे के सभी पुलिस लाइन में एक साथ छापा मारा, जहां मोतिहारी पुलिस लाइन से एक सिपाही को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसपी के नेतृत्व में जब मुंगेर पुलिस लाइन में पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो नशे की हालत में धुत्त एक सिपाही को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सिपाही धर्मराज सिंह दाऊद नगर औरंगाबाद का रहने वाला है. गिरफ्तार सिपाही की मेडिकल जांच करा पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं पुलिस ने धारा 37 बी के तहत गिरफ्तार किए गए सिपाही को बेल दे दिया.