MOTIHARI: मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात नक्सली एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार नक्सली मिट्ठू राम है, जिसपर चकिया रेलवे ट्रैक को उड़ाने सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं. बताया जाता है कि 2015 में मुठभेड़ में एरिया कमांडर मैनुदिन के मरने के बाद मिट्ठू ने ही पार्टी की कमान संभाली थी. जिसके बाद से वह लगातार एक्टिव था और कई वारदात को अंजाम दे चुका था.
मिट्ठू पर 2014 में चकिया रेलवे ट्रैक उड़ाने, 2015 में बेतवना परती टोला में पुलिस के साथ मुठभेड़ सहित कई मामले दर्ज हैं. मिट्ठी पहले जेल भी जा चुका है और अभी वह कई कांडो में जमानत पर था.