MOTIHARI: बिहार में शराब पार्टी करने वाले एक दारोगा पर गाज गिरी है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। आरोपी दारोगा पूर्वी चंपारण के नकरदेई थाना में अपर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित है। एसपी के इस एक्शन से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, पूर्वी चंपारण जिले के नकरदेई थाने में पदस्थापित अपर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार यादव का शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होते ही एसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए अपर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया है और जांच का जिम्मा रक्सौल एसडीपीओ को सौंप दिया है।
एसडीपीओ इस मामले में 24 घंटे के अंदर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है। दारोगा किसी केस को मैनेज करने के लिए अभियुक्तों से मिलने गए थे। उक्त केस के दारोगा जांच अधिकारी थे और अभियुक्तों का खूब दोहन कर रहे थे। जिससे वे लोग परेशान हो चुके थे। अंत में इन लोगों ने दारोगा को लेन-देन कर केस मैनेज करने का झांसा दिया था।
दारोगा उनके बुलावे पर पहुंचे बेझिझक इन लोगों के साथ शराब पीने लगे। इसी दौरान किसी ने दारोगा का शराब पीते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। बात एसपी तक पहुंच गई और आखिरकार एसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर जांच के आदेश दे दिए हैं।
रिपोर्ट- सोहराब आलम