MOTIHARI: मोतिहारी नगर निगम के गठन के बाद भी शहर के कई इलाकों में साफ-सफाई और जल निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है। विशेष रूप से, वार्ड नंबर 6 के कुछ मोहल्ले में जलभराव की समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि लोग इन इलाकों को पार करने में काफी मुश्किल महसूस कर रहे हैं।
अभी भी कुछ मोहल्ले में टापू जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है और लोगों को गंदगी और बदबूदार नाले के पानी के बीच से रोजाना होकर गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से पूरा मोहल्ला जलमग्न हो गया है। सड़कें झील में तब्दील हो गई हैं और घरों में पानी घुस गया है। इससे न केवल लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जलजमाव की स्थिति होने से शहर में डेंगू का प्रकोप भी फैल चुका है और इस तरह की अस्वच्छता से बीमारियों फैलने का खतरा और बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों ने नगर निगम से इस समस्या के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है। मोतिहारी नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों की मांग है कि नगर निगम जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाले और जल निकासी की व्यवस्था करे नहीं तो स्थिति और भयावह हो जाएगी।