1st Bihar Published by: Awnish Updated Thu, 09 Apr 2020 05:26:05 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: लॉकडाउन के बाद भी मोतिहारी में अपराधी कंट्रोल से बाहर है और घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. घर जा रहे युवक को अपराधियों ने गोली मारकर बाइक लूटने की कोशिश की. यह घटना मोतिहारी के चकिया की है.
गंभीर स्थिति में रेफर
गोली लगते ही युवक सड़क पर गिर गया. घायल युवक को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के रेफर किया गया है. युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. युवक मोतिहारी से बाइक से चकिया अपने घर जा रहा था. इस दौरान ही रास्ते में अपराधियों ने बाइक लूटने की कोशिश की. जब युवक ने विरोध किया तो गोली मार दी.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तबतक अपराधी फरार हो चुके थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. लेकिन दिनदहाड़े गोली मारने की घटना से लोगों में डर का माहौल है.