1st Bihar Published by: Updated Sat, 02 Jan 2021 10:45:27 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : बिहार में पुलिस के लाख दावों के बाद भी अपराधी बेख़ौफ़ होकर बड़ी घटनाओं को अंजाम दे जा रहे हैं. खासकर रेप, लूट और मर्डर जैसी वारदातें आम हो गई हैं. ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी का है जहां दो युवकों ने युवती के साथ बलात्कार किया है.
बताया जा रहा है कि युवती चापाकल से पानी भरने गई थी, इसी दौरान दो युवकों ने उसे चाकू का भय दिखाकर उसे सुनसान बगीचे में ले गए और उसके साथ दरिंदगी की. घटना कुण्डवाचैनपुर थाना क्षेत्र के गवन्दरी गांव की बताई जा रही है.
घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. पीड़िता के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाईं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता के बयान के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.