मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

मोतिहारी में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

MOTIHARI : इस वक़्त की बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आ रही है जहां सुबह-सवेरे अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चम्पापुर पंचायत के मनना गांव की बताई जा रही है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. 


मृतक की पहचान बृज लाल साह के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आज सुबह 5 बजे के करीब बृज लाल साह मनरेगा पार्क के पास टहलने के लिए गए हुए थे तभी पहले से घात लगाए कुछ बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. इधर गोली की आवाज़ से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 


तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. परिजनों को भी सूचना दी गई जिसके बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.