1st Bihar Published by: Updated Sat, 19 Jun 2021 03:49:50 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक कमरे में दो मासूम बच्चों समेत एक महिला का शव मिला है. तीनों के शव को एक कमरे में बोरे में बांधकर रखा गया था. स्थानीय लोगों ने तीनों की हत्या कर शव को बोरे में बांधकर रखने की आशंका जताई है.
घटना मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआरा भान गांव की है. मृतकों में धर्मशिला देवी, उसके 5 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार और 10 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी शामिल है. शव बोरे में रखे होने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई है. पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना मधुबन थाना को दी. घटना की सूचना पर मधुबन पुलिस और पकड़ीदयाल SDPO घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. घटना के पीछे हत्या है या आत्महत्या, इन कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. घटना के बाद से महिला के परिवार के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. बताया जाता है कि हत्या के पीछे की वजह सम्पति विवाद है. धर्मशिला का पति यूपी के बलिया जिले में कबाड़ का व्यवसाय करता है. 20 दिन पहले घर में सम्पति के लिए विवाद हुआ था. धर्मशिला के भाई ने पुलिस को बताया है कि ससुर, भैंसुर सहित अन्य लोगों ने मिलकर हत्या कर दी और शव को खपाने में लगे थे.