मोतिहारी : महिला ने थानाध्यक्ष पर लगाया दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप, गंदी-गंदी गालियां देकर थाने से निकाला

मोतिहारी : महिला ने थानाध्यक्ष पर लगाया दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप, गंदी-गंदी गालियां देकर थाने से निकाला

MOTIHARI : सुगौली थाना के सरकारी क्वार्टर में एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने सुगौली थाना के थानाध्यक्ष पर यह आरोप लगाया है. पीड़ित ने आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है.महिला के आवेदन में लगाये गए आरोप को गंभीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने अवर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को जांच करने और रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

इस बाबत महिला ने बताया कि दो साल से उसके पति ने उसे छोड़ दिया है, जिसके बाद से महिला मायके में ही रह रही है. महिला ने अपने पति के खिलाफ सुगौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है और उसी मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाने थाना जाती रहती है. पूर्व के थानाध्यक्ष ने कार्यवाई किया था लेकिन थानाध्यक्ष के बदलने के बाद मामले में कार्यवाई शिथिल हो गयी है.

इसे लेकर ही महिला गांव के ही वार्ड सदस्य के पति के साथ थाने गई थी. जहां से उसे पता चला कि थानाध्यक्ष क्वार्टर हैं, इसके बाद महिला क्वार्टर पहुंची. वहां पहुंचने पर थानाध्यक्ष ने वार्ड सदस्य के पति के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया और वहां से भगा दिया और फिर महिला को कमरे में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया.  पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर उसे वहां से निकाल दिया गया और अपशब्दों के साथ थाना परिसर से भी बाहर भगा दिया. जिसके बाद महिला ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.