MOTIHARI: जिले में अपराधी बेखौफ होकर थाना के ठिक सामने पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं, और पुलिस की सारी तैयारियां धरी की धरी रह जा रही है.
ताजा मामला जिले के केसरिया थाना के ठीक सामने पिताम्बर चौक की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े नगर अध्यक्ष रिंकू पाठक को गोली मार दी.
रिंकू पाठक के पैर में गोली लगी है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.