मोतिहारी में पॉलिटेक्निक स्टूडेंट का मर्डर, फिरौती के लिए अपहरण कर अपराधियों ने की हत्या

मोतिहारी में पॉलिटेक्निक स्टूडेंट का मर्डर, फिरौती के लिए अपहरण कर अपराधियों ने की हत्या

MOTIHARI : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बौना साबित हो रही है. इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां अपराधियों ने एक पॉलिटेक्निक के स्टूडेंट का मर्डर कर दिया. आरोप है कि फिरौती के लिए मामा और अरेराज मंदिर महंथ के भतीजे ने अपहरण कर छात्र की हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात जिले के रघुनाथपुर थाना इलाके की है. जहां पुलिस ने पॉलिटेक्निक के अपहृत छात्र साहिल का शव आठ फीट गहरे मिट्टी से खोदकर बरामद किया. मिली जानकारी के मुताबिक 15 नवंबर की शाम को मोतिहारी नगर से सटे एक गांव से अपराधियों ने स्टूडेंट को किडनैप कर लिया था. अपहरण उसके चचेरे मामा और प्रशिद्ध सोमेश्वरनाथ मंदिर के महंथ के भतीजा ने फिरौती के लिए किया था. 15 लाख रुपये फिरौती नहीं मिलने पर पकड़ाने के डर से उसने छात्र का मर्डर कर दिया. हत्या करने के बाद उसने शव को धनौती नदी के पास दफना दिया. 


इस वारदात के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. रघुनाथपुर थाना, तुरकौलिया थाना और अरेराज थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मामा नितेश तिवारी और मंदिर महंथ के भतीजा युवराज गिरी को गिरफ्तार कर लिया. जिसने कड़ी पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि धनौती नदी के किनारे से शव को दफनाया है. पुलिस ने फ़ौरन कार्रवाई करते हुए बच्चे की शव को को वहां से निकाला. पुलिस ने बताया कि मामा फिरौती के लिए उड़िसा से काम छोड़ दो महीने से भगिना के घर के पास ही भाड़े का मकान लेकर रह रहा था. एसपी के नेतृत्व में बनी एसआईटी टीम ने खुलासा करते हुए जहां हत्या की गई थी. उस कमरे को शील कर दिया है. एसआईटी इस मामले में आगे की करवाई में जुटी हुई है.