1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Thu, 05 Mar 2020 07:43:44 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : बड़ी खबर मोतिहारी से है, जहां बेलगाम अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर एक शख्स की गोली मार दी है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी घायल युवक का बाइक लेकर फरार हो गए.
मामला जिले के कल्याणपुर थाना इलाके की बतायी जा रही है. गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है.
खबर के मुताबिक केसरिया के नयागांव के रहने वाले प्रदीप सिंह शादी समारोह में शामिल होने कल्याणपुर गए थे. तभी बुधवार की देर रात शादी समारोह से घर लौट रहे थे. इसी दौरान कलयाणपुर केसरिया पथ के खोखरा चौक पर कुछ अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट करने लगे. जब प्रदीप सिंह ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और बाइक लेकर फरार हो गए.