मोतिहारी में सेक्स रैकेट का खुलासा, 5 महिला और 2 पुरुष गिरफ्तार

मोतिहारी में सेक्स रैकेट का खुलासा, 5 महिला और 2 पुरुष गिरफ्तार

MOTIHARI: मोतिहारी में देह व्यापार के धंधे का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने पांच महिला और दो पुरुषों को एक मकान से आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।


बताया जाता है कि पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरियारपुर के दया नगर इलाका स्थित तीन मंजिले मकान में देह व्यापार का अवैध धंधा चल रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम का गठन किया। 


प्रशिक्षु डीएसपी विनीता सिन्हा के नेतृत्व में छतौनी व मुफ्फसिल थाना पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने पांच महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।


प्रशिक्षु डीएसपी विनीता सिन्हा ने बताया कि देह व्यापार की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गयी। पांच महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार किया गया है हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।