मोतिहारी के स्कूल बस में लड़कियों से छेड़खानी, दो बदमाशों ने छात्राओं के साथ की बदसलूकी

मोतिहारी के स्कूल बस में लड़कियों से छेड़खानी, दो बदमाशों ने छात्राओं के साथ की बदसलूकी

MOTIHARI : बिहार में महिलाओं और बच्चियों के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं रूक नहीं रही हैं. ताजा मामला मोतिहारी जिले का है. जहां दो बदमाशों ने स्कूल बस में लड़कियों के साथ छेड़खानी की. स्कूल प्रशासन की ओर से पुलिस में घटना की शिकायत की गई. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. 


वारदात पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी थाना इलाके की है. जहां NH 28 पर बरियारपुर के पास दो बदमाशों ने स्कूल बस में लड़कियों के साथ छेड़खानी की. मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल बस  NH 28 से होकर जा रही थी. इस दौरान बरियारपुर के पास दो बदमाशों ने स्कूल बस को रुकवाया और फिर बस में चढ़कर लड़कियों के साथ बदतमीजी शुरू कर दी. लड़कियों के विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.


बस ड्राइवर जैसे-तैसे स्कूल पहुंचा. जहां उसने स्कूल प्रशासन को पूरी घटना के बारे में बताया. स्कूल प्रशासन की ओर से पुलिस में घटना की शिकायत की गई. वारदात की सूचना मिलते पुलिस ने फ़ौरन कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश लड़के बनकट गांव के रहने वाले हैं. पुलिस गिरफ्त बदमाशों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.