मोतिहारी में सफाइकर्मियों का हंगामा, पुलिस की पिटाई से भड़के

मोतिहारी में सफाइकर्मियों का हंगामा, पुलिस की पिटाई से भड़के

MOTIHARI : लॉकडाउन में पुलिस की जायदती और पिटाई से परेशान सफाईकर्मियों ने मोतिहारी के केसरिया नगर पंचायत में जमकर हंगामा किया. आक्रोशित सफाइकर्मियों ने केसरिया नगर थाना के मुख्य द्वार पर कूड़ा फैलाकर हंगामा किया.

सफाइकर्मियों का कहना है कि डीएम और सरकार के आदेश के पालन के दौरान पुलिस लाठियों से पिटाई कर रही है. नगर पंचायत के कर्मी डीएम के आदेश पत्र और अपना पहचान पत्र दिखाने के बाद भी पुलिस पिटाई कर रही है. जिसके बाद आज सबका गुस्सा फूट पड़ा. 


पुलिस की कार्रवाई से परेशान सफाइकर्मियों ने आज केसरिया थाना के मुख्य द्वार पर ट्रैक्टर से कूडा लाकर फैला दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. केसरिया नगर पंचायत के कर्मी का कहना है कि जिला प्रशासन के आदेश पर राशन वितरण कराने जाने के दौरान केसरिया नगर पंचायत कार्यालय के द्वार पर ही केसरिया थानध्यक्ष ने लाठियों से पिटाई कर दी.इसके साथ ही प्रतिदिन सफाईकर्मियों की पिटाई की जाती है.