मोतिहारी में रिश्वतखोर मुखिया की दबंगई, 15 हजार घूस नहीं देने पर ग्रामीण को पीटा, जान से मारने की दी धमकी

मोतिहारी में रिश्वतखोर मुखिया की दबंगई, 15 हजार घूस नहीं देने पर ग्रामीण को पीटा, जान से मारने की दी धमकी

MOTIHARI : प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली के कई मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है मोतिहारी जिले से जहां एक रिश्वतखोर मुखिया की दबंगई सामने आई है. जो आवास सहायक के साथ मिलकर प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर धांधली करता है. लाभुकों से मुखिया रिश्वत लेता है. इतना ही नहीं घूस की रकम नहीं मिलने पर दबंग मुखिया ग्रामीणों के साथ मारपीट कर उन्हें जान से मारने की धमकी भी देता है.



मामला पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली का है. जहां श्रीपुर पंचायत के घूसखोर मुखिया की दबंगई सामने आई है. प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन लाभुकों को बैंक खाते में पैसे आ रहे हैं. रिश्वत के लिए उस रकम को मुखिया और आवास सहायक निकलवा ले रहे हैं. जो लाभुक इसका विरोध करते हैं, मुखिया और आवास सहायक साजिश के तहत उनकी अगली किस्त पर रोक लगा देते हैं. श्रीपुर पंचायत की रहने वाली शोभा खातून ने मुखिया के ऊपर यह गंभीर आरोप लगाया है. 


लाभुक शोभा खातून के देवर मो.नाजिम ने बताया कि जब वह मुखिया से इसकी शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उनको जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित परिवार ने मोबाइल कॉल की एक रिकार्डिंग भी मीडिया के सामने आया है. जिसमें आवास सहायक पैसे नहीं देने पर काम नहीं करने की धमकी दे रहा है. रिकार्डिंग में आवास सहायक यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि मुखिया जी को पैसा नहीं देने पर आपका काम नहीं किया जायेगा. बहरहाल पीड़ित परिवार मोतिहारी अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत कर अनुमंडल कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा है. अब देखना होगा कि पदाधिकारी आरोपी मुखिया और आवास सहायक के ऊपर क्या कार्रवाई कर रहे हैं.