मोतिहारी: रामायण शाह हत्याकांड का खुलासा, जीजा और भांजे ने रची थी हत्या की साजिश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 31 Jul 2024 09:50:29 PM IST

मोतिहारी: रामायण शाह हत्याकांड का खुलासा, जीजा और भांजे ने रची थी हत्या की साजिश

- फ़ोटो

MOTIHARI: मोतीहारी के पीपरा थाना क्षेत्र के बेदिबन मधुबन में एक व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले का खुलासा हो गया है। मृतक के जीजा और भगना ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी।


बिजनेस में पार्टनशिप के दौरान गड़बड़ी के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिजनेस में पैसे के लेनदेन को लेकर रामायण शाह की हत्या की साजिश उनके बहनोई और भांजे ने मिलकर रची थी। बाजार जाने के दौरान रामायण शाह की हत्या कर दी गयी थी। वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। जिसके बाद दोनों बाप-बेटे को जेल भेजा गया है।