क्वारंटाइन सेंटर में पेड़ से लटकता मिला प्रवासी मजदूर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

1st Bihar Published by: Ranjit Updated Thu, 28 May 2020 08:36:51 AM IST

क्वारंटाइन सेंटर में पेड़ से लटकता मिला प्रवासी मजदूर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

- फ़ोटो

MOTIHARI : इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां क्वारंटाइन सेंटर में एक प्रवासी मजदूर की संदेहास्पद स्थिती में मौत हो गई है. प्रवासी मजदूर का शव क्वारंटाइन सेंटर के बाहर पेड़ से लटकता  मिला है. प्रवासी मजदूर के मौत को मामला सामने आते ही प्रसाशनिक महकमें में हड़कंप मच गया है. 

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक पप्पू राम महाराष्ट्र के कोल्हापुर से लौटा था. जिसके बाद उसे कल्याणपुर प्रखंड के शीतलपुर क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, जहां गुरुवार की सुबह उसका शव पेड़ से लटकता मिला है. 

वहीं मृतक पप्पू राम के परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाने की आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर किया गया है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.