मोतिहारी में पूर्व मुखिया को मिली मर्डर की धमकी, 20 लाख की रंगदारी की मांग, स्कार्पियो लूटकर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

मोतिहारी में पूर्व मुखिया को मिली मर्डर की धमकी, 20 लाख की रंगदारी की मांग, स्कार्पियो लूटकर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

MOTIHARI : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. ताजा मामला मोतिहारी का है. जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. हथियार के बल पर अपराधी एक स्कार्पियो लूटकर फरार हो रहे थे तभी डीएसपी ने उन्हें दबोच लिया. वहीं, एक अन्य घटना में अपराधियों ने पूर्व मुखिया से 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. पुलिस दोनों ही मामलों की छानबीन में जुटी हुई है. 


स्कार्पियो लूटकर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
पहली वारदात जिले के  छतौनी थाना इलाके की है. जहां बरियारपुर गांव में अपराधी हथियार के बल पर स्कार्पियो गाड़ी लूटकर भागने के दौरान अपराधी दबोचे गए. मिली जानकारी के मुताबिक गोपालगंज जिले के मढ़ौरा गांव के रहने वाले सुनील शर्मा के साथ यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि वारदात की सूचना मिलते ही चकिया DSP ने फौरन कार्रवाई करते हुए अपराधियों का पीछा किया और दो अपराधियों को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. चकिया DSP शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. 


मोतिहारी में पूर्व मुखिया को मिली मर्डर की धमकी
दूसरी वारदात जिले के पीपरा थाना इलाके की है. जहां भेरखिया पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीबाबू प्रसाद यादव से अपराधियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. अपराधियों ने उनके मोबाइल पर फोन और मैसेज कर रंगदारी की रकम मांगी. रुपये नहीं देने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी है. बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया का ईंट भट्ठा भी है. पीपरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. फोन कॉल के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.