सदर अस्पताल में रिश्वत का खेल, डिलीवरी वार्ड में नर्स लेती है नजराना, देखें वीडियो

सदर अस्पताल में रिश्वत का खेल, डिलीवरी वार्ड में नर्स लेती है नजराना, देखें वीडियो

MOTIHARI: सरकार जहां एक ओर सुरक्षित प्रसव के लिए अस्पताल में समुचित व्यवस्था का दावा करती है तो वहीं प्रसव कराने आये गरीब मरीजों का अस्पताल प्रबंधन द्वारा शोषण किया जाता है. कभी दवा के नाम पर तो कभी बेड के नाम पर रिश्वत लिया जाता है. 


पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन पीएचसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एएनएम द्वारा मरीज से रिश्वत की मांग की जा रही है. वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि नर्स मरीज से पैसे की मांग कर रही है और मरीज पास में 200 रुपये  होने की बात कह रहा है. जिसके बाद नर्स पैसे लेने से इंकार कर रही है. वायरल हो रहा वीडियो अस्पताल व्यवस्था की पोल खोल रहा है.  

वायरल वीडियो घोड़ासहन पीएचसी का बताया जा रहा है. जहां  डिलिवरी कराने के नाम पर मरीजों से राशि की वसूली की जा रही है. वायरल वीडियो में घोड़ासहन पीएचसी में कार्यरत एएनएम मनोरमा देवी बताई जा रही हैं. विडियो में मरीज एएनएम को दो सौ रूपये देता दिखाई दे रहा है, वहीं एएनएम के द्वारा इतने में  काम नहीं चलने की बात कही जा रही है. इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि रिश्वत लेना गलत है. इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.